Monday, December 23, 2024

हेलमेट लगाने वालों को खिलाई गजक, दी शुभकामनाएं

ग्वालियर। शहर में रविवार को माधव कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों द्वारा प्रोफेसर संजय पांडेय कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिन लोगों ने भी हेलमेट लगाया था, उन्हें गजक खिलाई गई और शुभकामनाएं दी गईं।

इस दौरान लोगों को बताया गया कि हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है। ज्यादातर बाइक चलाने वाले हेलमेट नहीं लगाते हैं, जिससे कि आए दिन लोग एक्सीडेंट में मौत की शिकार हो जाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे तो आज से ही हेलमेट लगाने की आदत डालें।

जागरूकता अभियान की इस सकारात्मक पहल के तहत उन्होंने उन लोगों को गजक भी खिलाई जो हेलमेट लगाए हुए थे। वहीं लोगों से यह भी कहा कि हेलमेट लगाने से सरकार को कोई फायदा नहीं होता, फायदा आपको होता है क्योंकि आपकी जान बच जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!