Friday, January 10, 2025

गहोई वैश्य समाज, सिर्फ समाज ही नहीं एक परिवार हैः मिश्रा

श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

डबरा। श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार देर शाम शहर के निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस मौके पर शपथ अधिकारी विनोद गुप्ता ने नवीन अध्यक्ष कपिल गुप्ता सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डबरा विधायक सुरेश राजे, भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश बंटी गौतम, गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष मुन्नालाल डेंगरे मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गहोई वैश्य समाज कोई समाज नहीं बल्कि एक परिवार है। आज के समय में परिवार एकत्रित हो कर नहीं रह पाते, जबकि गहोई समाज पूरी तरह एक होकर चलता है।

डॉ. मिश्र ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी आगे बढ़ चुका है। पहले हम कश्मीर के लाल चैक पर तिरंगा झंडा नहीं फहरा पाते थे लेकिन आज तिरंगा झंडा हम कश्मीर तो क्या चाँद पर भी फहरा चुके हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में राम मंदिर बन चुका है। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं उन्होंने कार्यक्रम में श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल गुप्ता को भी बधाई दी। विधायक सुरेश राजे ने कहा कि गहोई समाज से मेरा वर्षों पुराना नाता रहा है और आज उन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। नवनियुक्त अध्यक्ष समाज के लिए अच्छा कार्य करें। यही मेरी कामना है।

इस मौके पर गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि समाज ने जो मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उस भरोसे पर खरा उतरूंगा और अपने समाज को एक नई दिशा में ले जाने का कार्य करूंगा।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, अमित डेंगरे, विजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अजय नीखरा, राहुल नोगरईया, आकाश गुप्ता, धर्मेंद्र पहारिया, अजय भल्ला सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!