ग्वालियर। नगर की सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती मनोरमा लड्ढा की स्मृति में विशाल निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा शिविर के साथ साथ कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान के सहयोग से मैमोग्राफी वैन जिसमे कैंसर रोग की जांच हेतु विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।
संस्था का अध्यक्ष सीए जीडी लड्ढा ने बताया कि कैम्प 4 से 6 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया है।
संस्था के सचिव अतुल लड्ढा ने बताया कि इस अवसर प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषग़ डॉक्टर थॉमस एवं डॉ मोनिका यादव अपनी टीम के साथ तीनों दिन उपलब्ध रहेंगी।
आर्मी मेडिकल कोर से सेवा निवृत्त वरिष्ठ फिजियोथैरेपीसीट डॉ उदय राज धाकड़ एवं सामान्य रोग विशेषग़ डॉक्टर नीतू गोयल भी उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर चयनित मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन समर्पण आई चेरिटेबल हॉस्पिटल 262, जीवाजी नगर, थाटीपुर पर किए जाएंगे। कैंसर अस्पताल की मेमोग्रिफी वैन जो शहर की एक मात्र आधुनिक मशीन से युक्त चलित वाहन हे के द्वारा निःशुल्क मेमोग्रिफ जांच की जाएगी।