भिण्ड : जिला आयुष अधिकारी भिंड डॉ . नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा आयुष ग्राम के अंतर्गत निःशुल्क आयुष चिकित्सा परामर्श, योग एवं जनजाग्रति शिविर का आयोजन ग्राम पिडोरा जिला भिंड में किया गया, जिसमें 104 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें उच्च रक्तचाप, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, स्त्रीरोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदररोग आदि रोगो का परीक्षण एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक् होम्योपेथिक औषधीय वितरण एवं शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच की गई। शिविर में भगवान धनवंतरी के चित्र पर सरपंच श्री अरविंद खटीक जी और वरिष्ठ ग्रामीण जानो ने पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया गया एवं परिसर में उपस्थित ग्रामीण जनों को आयुष विभाग के क्रियाकलापों में योग से निरोग दी। शिविर मे निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।