Thursday, January 16, 2025

सिंहस्थ में बिजली व्यवस्था के लिए 62 करोड़ की लागत से चार नए ग्रिड, नई विद्युत लाइनें, भूमिगत केबल का होगा कार्य

सिंहस्थ में बिजली व्यवस्था के लिए 62 करोड़ की लागत से चार नए ग्रिड, नई विद्युत लाइनें, भूमिगत केबल का होगा कार्य

भोपाल :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिंहस्थ 2028 की तैयारी कर रही है। स्थाई प्रकृति के 62 करोड़ के कार्यों को मंजूरी मिल गई है। वृत्त स्तर पर इसकी तत्काल तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई हैं। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिंहस्थ के लिए होने जा रहे नए विद्युत कार्यों से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही उज्जैन शहर और उज्जैन ग्रामीण के बिजली उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी और कम वोल्टेज की शिकायत नहीं रहेगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि करीब 30 करोड़ की लागत से उज्जैन और आसपास 33/11 केवी के चार अत्याधुनिक बिजली ग्रिड बनेंगे। ये ग्रिड नानाखेड़ा इंदौर रोड स्टेडियम के पास, चारधाम मंदिर महाकाल लोक के पास, सदावल उज्जरखेड़ा हनुमान मंदिर के पास और वाल्मीकि धाम क्षेत्र में बनेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी तरह 18 करोड़ 36 लाख रूपये से 11 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन व नवीन उपकेंद्र से संबंधित 80 किलोमीटर लाइनों का कार्य होगा। साथ ही 4 करोड़ 50 लाख से 33 केवी लाइन एवं इंटर कनेक्शन, नवीन उपकेंद्र से संबंधित 10 किलोमीटर लाइन का कार्य होगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इसी के साथ ही सिंहस्थ की तैयारी के लिए मंजूर बजट से ओंकारेश्वर में भूमिगत केबल लगाने का कार्य होगा, इस कार्य पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि व्यय होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!