ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजनीति में हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बार फिर दर्द छलका है। इमरती देवी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर विधानसभा चुनाव हराने का आरोप लगाया है। इमरती ने उनकी इस करतूत के लिए तंज कसते हुए ईश्वर द्वारा उन्हें निपटाने की बात भी कही है।
दरअसल, ग्वालियर में रविवार को आयोजित लोकसभा क्लस्टर और प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। इमरती देवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह कभी चुनाव नहीं हारतीं, लेकिन उनके पीछे दुश्मन पड़े हैं जिस कारण वे हार गईं, लेकिन ईश्वर ऐसे लोगों को निपटा देता है और कई नेताओं को निपटा भी दिया है। इमरती देवी ने इशारों इशारों में ही ग्वालियर चंबल अंचल के कद्दावर भाजपा नेता पर ये निशाना साधा है।
इमरती देवी का कहना है कि पीएम मोदी लगातार मातृशक्ति को आगे बढ़ा रहे हैं और उसका उदाहरण इमरती देवी है, क्योंकि आज वह खड़ी हैं। इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उनके नाम की चर्चाओ पर कहा है कि जब तक मेरा वरिष्ठ नेतृत्व मुझे आदेश नहीं करेगा तब तक वे कहीं भी चुनावी जमावट के लिए नही जाएंगी। इमरती ने यह भी कहा है कि वे 2014 में कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, ऐसे में यदि पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी तो वे भाजपा के टिकिट पर जरूर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
इमरती देवी ने अपने जीत की मजबूती कों लेकर कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में 62000 वोटो से चुनाव जीता था और 2023 में भाजपा ने टिकट दिया तो पार्टी का 51000 वोट और ज्यादा विधानसभा चुनाव में बढ़ाया था। ऐसे में पार्टी मौका देगी तो जरूर चुनाव लड़ा जाएगा।