ग्वालियर। जिले में पटाखा, विस्फोटक पदार्थों व गैस गोदामों के निरीक्षण के साथ-साथ होटल, ढाबा व खान-पान की दुकानों का भी अभियान बतौर निरीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दूरस्थ क्षेत्रों में भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा सोमवार को भितरवार कस्बे में निरीक्षण की कार्रवाई की गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक भीम सिंह तोमर ने बताया कि खाद्य विभाग के दल ने भितरवार कस्बे में स्थित विभिन्न मिष्ठान भण्डार, होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घरेलू गैस के 10 सिलेण्डर जब्त किए गए हैं। साथ ही संबंधित होटल व ढाबों के संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।