ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में सर्दी का सितम लगातार जारी है। रविवार सुबह ग्वालियर-चंबल अंचल घने कोहरे की आगोश में नजर आया। घने कोहरे ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। ग्वालियर आने वाली दिल्ली, पंजाब की ट्रेनें 12 घंटे तक लेट हो रही हैं। ग्वालियर में गलन वाली सर्दी का आलम यह है कि शनिवार को सीजन का आठवां कोल्ड-डे रहा। शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज़ हुआ, जो सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे रहा। इस सीज़न में ग्वालियर में 11 दिन सीवियर कोल्ड-डे और 8 दिन कोल्ड-डे में गुजरे हैं। अंचल में अगले 48 घंटे शीत लहर का असर बढ़ेगा।
वहीं ग्वालियर और दतिया में आज भी कोल्ड-डे रहने के आसार हैं। 21 जनवरी को भीषण कोहरे और कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान नजर आए। सुबह सड़कों पर वाहन हेडलाइट की रोशनी में रेंग रेंग कर चल रहे थे तो वहीं आम लोग इस सर्दी से खास से परेशान हैं। हालांकि रविवार को धूप खिली लेकिन सर्द हवाएं सताती रहीं।
सुबह व शाम अलाव बने सहारा
सर्दी का तेज असर गर्म कपड़ों में भी राहत नहीं दे रहा है। सर्दी से बचाव के लिए लोगों को सुबह और शाम अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। जो लोग घरों में हैं वे रजाई में दुबके रहे जबकि कुछ लोग हीटर का भी सहारा लेेते दिखे वहीं सड़कों पर रहने वाले निराश्रित लोग व दुकानदार अलाव का सहारा ले रहे हैं।