ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अफसरों, अमीर और अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है। पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की दो महिलाओं सहित पांच लोगों का पकड़ा है।
इस गैंग ने पनिहार गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार को हनीट्रैप में फंसाया था। दरअसल परिहार में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग जमींदार के पास करोड़ों रुपए की जमीन है। वह पनिहार में अकेले ही रहते हैं। उनके कुछ रिश्तेदार ग्वालियर शहर में रहते हैं। कुछ दिन पहले बुजुर्ग जमींदार के पास एक महिला का फोन आया था। उसने बताया कि उसे सहेली से नंबर मिला है। महिला ने बताया वह कैंसर हिल इलाके में रहती है और उसे मदद की जरूरत है। कुछ दिन पहले बुजुर्ग जमींदार ग्वालियर आए तो महिला ने उन्हें कैंसर हिल इलाके में बुलाया।
बुजुर्ग जमीदार कैंसर हिल पहुंचे तो महिला ने उनसे कहा कि पास में ही उनका घर है। वहां बैठकर अपनी समस्या बताएगी। जमींदार के कमरे में पहुंचते ही महिला न्यूड हो गई। उसी दौरान दो लोग कमरे में आ धमके। जिन्होंने महिला और जमींदार के वीडियो बना लिए। इसके बाद धमकाकर 10 लाख रुपए मांगे। बुजुर्ग जमींदार रुपए का इंतजाम करने की बात कह कर वहां से निकला। शनिवार को जमींदार ने रुपए देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे बुलाने वाली महिला दुष्कर्म का केस दर्ज़ कराने कंपू थाने पहुंच गई।
कंपू पुलिस से महिला ने 70 वर्षीय बुजुर्ग जमींदार द्वारा दुष्कर्म की शिकायत की तो पुलिस को महिला की कहानी पर संदेह हुआ। पुलिस ने तुरंत जमींदार को बुलाया, जमींदार ने थाने पहुंचकर सबूतों के साथ अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला पुलिस ने अपने तरीके से शिकायत करने वाली महिलाओं से पूछताछ की तो गैंग का खुलासा हो गया। पुलिस ने 2 महिलाओं सहित पांच आरोपियों को दबोच लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हनीट्रैप करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो महिलाओं सहित लोकेन्द्र, मुकेश और सरनाम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस महिला को बुजुर्ग को फंसाने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाली डबरा की महिला सहित इस गैंग में शामिल तीन पुरुषों को भी पकड़ा है। कंपू थाने में रात 1 बजे इन पर धारा 384, 389 के तहत ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हनी ट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग भितरवार और दतिया इलाके की रहने वाली है। गैंग मेंबर इलाके में रहने वाले जमींदार, रिटायर्ड अफसरों, अमीर और अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस अब इस गैंग को रिमांड पर लेकर उनके द्वारा की गई वारदात और उनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करेगी।