Tuesday, December 24, 2024

Modi कैबिनेट 2024 की पहली बैठक आज, विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर

दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद ही मोदी सरकार उवकप हवअमतदउमदज एक्शन में नजर आ रही है. नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक Cabinet meeting लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर आज यानी सोमवार को होगी. पीएम मोदी ने पोस्ट किया और कहा कि वह और मंत्रिपरिषद के सहयोगी सभी मिलकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने लिखा श्राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम हुए समारोह में मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मैं और मंत्रिपरिषद के मेरे सहयोगी, 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.सरकार गठन के बाद अब सबकी निगाहें विभागों के बंटवारे पर हैं। 

बता दें कि इस बार कैबिनेट में न सिर्फ बाकी दो कार्यकाल के मुकाबले मंत्रियों की संख्या ज्यादा है, बल्कि सहयोगी दलों के कई सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मोदी 3.0 में कुल मंत्रियों की संख्या 72 है, जिसमें 30 मंत्री कैबिनेट का हिस्सा होंगे. इनके अलावा पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है. फिलहाल पोर्टफोलियो का बंटवारा नहीं हुआ है. मसलन, मोदी 2.0 के कई ऐसे मंत्री हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में भी शामिल किया गया है. डवकप 3.0 ब्ंइपदमज मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल मंत्रियों में 25 बीजेपी से हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है. वहीं, स्वतंत्र प्रभार के साथ पांच सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन बीजेपी के हैं और जयंत चैधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से शामिल किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!