ग्वालियर। कार के शोरूम में वर्कशॉप के डेंटिंग एरिया में गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कार के पेंट्स के डिब्बों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड स्थित एएसएम हुंडई के शोरूम की है।
जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर दमकल अमले की सात गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। खास बात यह है कि इस आग से वर्कशॉप एरिया में रखीं अनेक गाड़ियां बच गईं।