ग्वालियर। ग्वालियर में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। खास बात ये है कि परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने के लिए आया था। अब तक वह चार पेपर भी दे चुका था। केंद्र अध्यक्ष की सूचना पर हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के साथ मूल परीक्षार्थी को भी हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी।
ग्वालियर के दसवीं बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक दसवीं कक्षा के चार पेपर दे चुका था। दरअसल परीक्षा केंद्रों की जांच करने पहुंची टीम ने सीबीएस कान्वेंट स्कूल परीक्षा केंद्र पर जांच की तो यहां एक परीक्षार्थी को देखकर टीम को शक हुआ। जब उन्होंने पूछताछ की तो उसने खुद को परीक्षार्थी बताया। लेकिन जब फोटो मिलान हुआ तो फिर यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया।
असली परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने वाला युवक संजय पाल निकला। केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर हज़ीरा थाने में केस दर्ज किया गया। फर्जी परीक्षार्थी संजय पाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में मूल परीक्षार्थी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। संजय पाल ने बताया कि उसका दोस्त बीमार था इसीलिए दोस्त की जगह वह परीक्षा देने आ गया था। अब तक उसने चार पेपर दे दिए थे।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इस नेटवर्क में क्या और लोग शामिल है इसकी भी पड़ताल की जाएगी।