ग्वालियर : सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंकरण, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड-38 में स्थित गली नंबर-3 कालका विहार बेलदार का पुरा में 11 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लश्कर क्षेत्र की प्रत्येक बस्ती में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार जारी रहेगा। सरकार सड़क, सीवर व पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं आने देगी।
रविवार को आयोजित हुए सीसी रोड भूमिपूजन कार्यक्रम में सर्वश्री भगवान सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र कोटिया, राम सिंह कुशवाह, अशोक वर्मा, पंकज वर्मा, राजेश कुशवाह, राकेश छिलवार, डॉ. कमल राजपूत व मुकेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।