Tuesday, December 24, 2024

कलावीथिका में 15 नवम्बर से लगेगी 6 वरिष्ठ कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी

ग्वालियर : ग्वालियर के छह वरिष्ठ कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी पड़ाव स्थित तानसेन कला वीथिका में 15 नवंबर से शुरू हो रही। प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी। औपचारिक शुभारंभ 15 नवंबर को शाम साढ़े चार बजे होगा। प्रदर्शनी में कलाकार आलोक शर्मा, नीना खरे, हरिकृष्ण कदम, संजय धवले, बलवंत भदौरिया व प्रेमकुमार सिंह के बनाये चित्र प्रदर्शित किए जायेंगे।

 

जाने माने कला समीक्षक डॉ वेदप्रकाश भारद्वाज ( दिल्ली ) , भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंध संस्थान ग्वालियर के निदेशक डॉ आलोक शर्मा, आदिवासी व लोक कला के मर्मज्ञ मुश्ताक खान , संस्कृतिकर्मी नंदिनी कुमार व अलका सिंह ( भोपाल) की शुभारंभ समारोह में विशेष उपस्थिति रहेगी।

प्रदर्शनी का संयोजन ग्वालियर के वरिष्ठ चित्रकार प्रकाशचंद सक्सेना ( बत्ती ) व कला – इतिहास के अध्येता जयन्त सिंह तोमर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!