ग्वालियर। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम जारी है। आबकारी विभाग ने अब एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध शराब का जमीन में गड़़ा जखीरा बरामद किया है। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में ग्वालियर में 22 जनवरी को ड्राय डे घोषित किया गया है।
लिहाजा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ी हुई है। इसके तहत शहर और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाने वालों और उसे बेचने वालों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
इसी के तहत आबकारी विभाग की टीम मोहना में कंजरों के डेरे पर पहुंची। यहां जमीन में प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर अवैध शराब रखी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने इस शराब को जब्त किया।
मौके से अवैध शराब में उपयोग होने वाले 85000 किलोग्राम गुड़ लहान जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया। सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जब्त की गई 1600 लीटर हाथ भट्टी मदिरा की कीमत 85 लाख रुपए आंकी गई है।