Sunday, January 12, 2025

ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर में 3 करोड़ 96 लाख 50 रूपये के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर :ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में 3 करोड 96 लाख 50 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर का सर्वांगीण विकास हो इसी विचारधारा से कार्य कराये जा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि विकास और जनकल्याण के हर प्रयास को तेजी से आगे बढ़ाएं।

 

भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि वार्ड 5 मोतीझील कृष्णानगर पहाडिया क्षेत्र की सभी गलियों में 3 करोड 94 लाख रूपये की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी। यह कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वच्छता और सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि सीवर की समस्या क्षेत्र में लम्बे समय से बनी हुई थी, अब उसका स्थाई निराकरण होने जा रहा है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही उसका शुभारंभ किया जाएगा और कहा कि पुरानी छावनी से बहोडापुर तक सडक निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिससे जाम की समस्या से निजाद मिलेगी। बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए मोतीझील स्थित शासकीय स्कूल सीएम राईज स्कूल बनने जा रहा है।

 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 17 बीजासेन माता मंदिर पर सामुदायिक भवन के मरम्मतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। श्रद्धालुओं और समुदाय की सुविधा के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से यह कार्य संपन्न होगा। यह भवन सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होंगी। जनसेवा और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सदैव जारी रहेगी।

 

भूमि पूजन के अवसर पर योगेंद्र सिंह तोमर, प्रयाग तोमर, मायाराम सिंह तोमर, दारा सिंह सेंगर, राजू सेंगर, शैलेन्द्र सिकरवार, वैभव सेंगर, सुरेंद्र चौहान, जगन्नाथ सिकरवार, जितेन्द्र राजपूत, गौरीशंकर धाकड सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!