Tuesday, January 14, 2025

ऊर्जा मंत्री तोमर ने दिया स्वच्छता का संदेश

आमजन से की अपील कचरा सिर्फ डस्टबिन में ही डालें

ग्वालियर : स्वच्छ ग्वालियर, स्वस्थ ग्वालियर की अवधारणा को लेकर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा तीसरे दिन भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकगण बड़ी संख्या में उनके साथ उपस्थित रहे।

 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा बुधवार को पुनः आनंदनगर से कांचमील तक ग्रीन कॉरिडोर को प्राथमिकता देते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ लोगों को डस्टबिन वितरित किए गए। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आओ, मिलकर स्वच्छ, स्वास्थ्य और हरित ग्वालियर का निर्माण करें। उन्होंने आमजन से कचरा सिर्फ डस्टबिन में डालकर, कचरा सिर्फ कचरा वाहन में डाले, सड़क पर ना डालें।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर किया पौधारोपण

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके राष्ट्र निर्माण के अद्वितीय योगदान को स्मरण करते हुए कांच मील में वृक्षारोपण कर स्वच्छ और हरित भारत का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!