निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर खाद वितरण व्यवस्था देखी। साथ ही निर्देश दिए कि किसानों को खाद्य मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। श्री तोमर ने मौके पर पहुँचकर खाद्य वितरण भी करवाया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
बाइक पर बैठकर देखी करैरा कस्बे की साफ-सफाई व्यवस्था
शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर साफ-सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय निवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने पीने के पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया औश्र अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।