Friday, January 17, 2025

रौशनी पर्व पर पिछले बार की तुलना में कम हुई बिजली की खपत 

भोपाल : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में इस बार रौशनी पर्व पर पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की मांग कम रही। इस बार दीपावली के दिन बिजली की मांग 13325 मेगावाट रही, जबकि पिछले वर्ष बिजली की मांग 16130 मेगावाट थी।

प्रदेश में रौशनी पर्व के धनतेरस एवं रूप चतुर्दशी के दिन भी पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की मांग कम रही। इस बार धनतेरस के दिन बिजली की मांग 13322 मेगावाट एवं रूप चतुर्दशी के दिन 13343 मेगावाट रही। प्रदेश में रौशनी पर्व में रूप चतुर्दशी के दिन दीपावली की तुलना में बिजली की मांग अधिक रही। प्रदेश में जितनी भी बिजली की मांग रही, उसकी शत-प्रतिशत आपूर्ति प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों के सहयोग एवं समन्वय से सफलतापूर्वक की गई।

इस बार दीपावली के दिन प्रदेश की 13325 मेगावाट बिजली मांग की आपूर्ति में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत का योगदान 2115 मेगावाट, जल विद्युत का 236 मेगावाट, इंदिरा सागर-ओंकारेश्वर एवं सरदार सरोवर परियोजना का योगदान 1063 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर का अंश 2348 मेगावाट, सासन परियोजना का 1123 मेगावाट, आईपीपी का 1175 मेगावाट और नवीकरणीय ऊर्जा एवं अन्य का योगदान 5265 मेगावाट रहा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विगत वर्षों में दीपावली के दिन बिजली की मांग 2021-22 में 11371 मेगावाट, 2022-23 में 9846 मेगावाट और 2023-24 में 16130 मेगावाट रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!