Wednesday, January 15, 2025

क्यूआर कोड से आसान हुआ बिजली बिल भुगतान

भोपाल : आप कभी हाट बाजार में जाते हैं तो अक्सर सब्जी वालों के पास क्यूआर कोड रहता है। उस क्यूआर कोडको आप अपने यूपीआई एप से स्कैन करके खरीदी गई सब्जी का भुगतान कर देते हैं। भुगतान कर देने के बाद आपको एक एसएमएस भी आ जाता है, कि कितने रूपये का भुगतान हुआ है। ऐसी स्थिति में यूपीआई एप में भी भुगतान की गई राशि को भुगतान हिस्ट्री में देखा जा सकता है। इसी प्रकार फुटकर बाजार में अब क्यूआर कोड से भुगतान का प्रचलन बढ़ गया है और इससे फटाफट भुगतान होता है। साथ ही खुल्ले पैसे के लेनदेन से भी बचाव हो जाता है।

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भी इसी प्रकार की व्यवस्था लेकर आई है। अब आपके घर पर स्पॉट बिलिंग के दौरान मीटर रीडर द्वारा जो बिल दिया जाता है, उसमें भी क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ रहा है। इस क्यूआर कोड को अपने फोन के यूपीआई एप (फोनपे, जीपे, पेटीएमआदि) से स्कैन करके बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को ये सुनिश्चित करना होगा कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।इस तरह से आप अपना बिल नियत तिथि से पहले भुगतान कर सकते हैं।

 

मुख्य बातें

-अपने बिल का भुगतान अब किसी भी यूपीआई एप से करें।

-बिजली बिल पर प्रिंटेड क्यूआर कोड को स्कैन करें और अपना बिल भुगतानकरें।

-सुनिश्चित करें कि स्क्रीन पर पर “MPMKVVCL” और UPI आईडी paytm-80801941@ptys दिखाई दे रहा है।

-अंतिम तिथि का इंतजार न करें, कंपनी के क्यूआर कोड से बिजली बिल भुगतान करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!