Tuesday, December 24, 2024

श्री सनातन धर्म मंदिर में चुनाव प्रक्रिया आरंभ, अरविंद दूतावत होंगे चुनाव अधिकारी

ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसके साथ ही मंडल की चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई। अध्यक्ष कैलाश मित्तल एवं प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सनातन धर्म मंडल की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई, जिसमें मंडल की चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए अरविंद दूदावत को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।

कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार शीघ्र ही साधारण सभा की बैठक आमंत्रित की जाएगी। कार्यकारिणी की बैठक में 22 जनवरी को श्रीधाम अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव एवं श्री राम मंदिर के लोकार्पण महोत्सव की तैयारी, श्री सनातन धर्म मंदिर को जनकपुरी श्रीधाम के रूप में तैयार करने के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में विमल माहेवरी, ओम प्रकाश गोयल, संजय सिंघल, राधाकिशन खेतान, मनोज सांघी, संदीप वैश्य, सत्येंद्र गुप्ता, शशिकांत माहेश्वरी, अमर लाल गुप्ता, विजय जाजू ,बाबूलाल सिंघल, गिर्राज अग्रवाल, महेश खटोड़, अशोक बांदिल और अजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!