sanjay bhardwaj
ग्वालियर। एक तरफ ग्वालियर रीजन में बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है वहीं दूसरी ओर स्थानीय एई-जेई और डीजीएम स्तर के अधिकारियों को बकाया वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ये निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने स्काडा सेंटर में ग्वालियर रीजन के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक दिए है। इस दौरान वसूली लक्ष्य को लेकर एमडी मिश्रा अफसरों से नाराज भी हुए।
रीजन में कुल 500 करोड़ रुपए बकाया
दरअसल रीजन में ग्वालियर सिटी सर्किल, देहात सर्किल, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में कुल 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि बकाया है। इसकी वसूली के लिए अब उपभोक्ताओं पर सख्ती करने की तैयारी है। सिर्फ ग्वालियर सिटी सर्किल में ही करीब 500 करोड़ रुपए बकाया है।
ऊर्जा मंत्री की विधानसभा में ही 269 करोड़ रुपए बिजली बिलों का बकाया
खास बात यह है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में ही कुल 269 करोड़ रुपए बिजली बिलों का बकाया है जिसे वसूल करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी अब ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे हैं।
राजस्व वसूली, बिजली चोरी, रिकवरी एक्ट पर बैठक में खासा जोर
कंपनी के एमडी मिश्रा ने राजस्व वसूली, बिजली चोरी, रिकवरी एक्ट पर बैठक में खासा जोर दिया। शहर वृत्त का राजस्व वसूली लक्ष्य कम होने पर कंपनी के एमडी मिश्रा ने अफसरों को लताड़ भी लगाई। उन्होंने कहा कि अब तक लक्ष्य काफी कम है। ऐसा नहीं चलेगा। लक्ष्य की पूर्ति के लिए मैदान में उतरो। उन्होंने कहा कि रोजाना दस कनेक्शन चेक करने थे आप लोग यह काम भी नहीं कर सके। कंपनी के एमडी ने कहा कि निचली बस्तियां जहां 90 प्रतिशत चोरी हो रही है उसे रोकने के लिए वहां के ट्रांसफार्मर से सप्लाई रोकी जाए। व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में खराब मीटर बदले जाएं।