सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भितरवार के प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बैंक के रीजनल मैनेजर को भेजने के निर्देश लीड बैंक अधिकारी को दिए। स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई थी कि जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि के भुगतान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भितरवार की उदासीनता की वजह से अनावश्यक देरी हुई है। कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी से कहा कि भितरवार में जननी सुरक्षा योजना का भुगतान जल्द से जल्द कराएँ, जिससे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण हो सके।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की और अभियान बतौर शिकायतों के निराकरण की निर्देश दिए
बैठक मैं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं एसडीएम मौजूद थे
पीएम जन मन की भी हुई समीक्षा
पीएम जनमन अभियान के तहत जिले के सहरिया जनजाति बहुल ग्रामों में विभिन्न विभागों के माध्यम से विशेष तौर पर कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी बैठक में की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आदिवासी पूरा काशीपुर में आंगनवाड़ी भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और मुरार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम जनमन अभियान राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता के साथ सहरिया जनजाति बहुल ग्रामों में अपने विभाग की योजनाओं को मूर्त रूप दें। इसमें ढलाई पाई जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक में बताया गया की जल जीवन मिशन के तहत सहरिया जनजाति बहुल गांव में विशेष प्रयास कर पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। जल जीवन मिशन के माध्यम से जिले के 45390 सहरिया जनजाति की आबादी को पेयजल की व्यवस्था जल जीवन मिशन के तहत कराई गई है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सहरिया बहुल बसाहटों के लिए 11 सड़के मंजूर की गई है। इनमें से तीन का काम शुरू हो चुका है इसी तरह अन्य विभागों द्वारा कार्य कराए जा रहे हैं