ग्वालियर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों के उप चुनाव के लिए घोषित किए गए कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 के पार्षद एवं जिले के कुछ ग्राम पंचायतों में पंच पदों का उप निर्वाचन होना है। इन उप चुनाव को ध्यान में रखकर मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 0751-2646604 व 0751-2646605 है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। कंट्रोल रूम का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिये स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान व कंट्रोल रूम श्रीमती नीतू माथुर द्वारा पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।