मुरैना : मुरैना 19 नवंबर, 2024/लोगों की समस्याओं को तत्परता से निराकरण करने के लिये प्रदेश स्तर से सीएम हेल्पलाइन का पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल पर पूरे जिले की शिकायतें 181 पर दर्ज की जाती हैं। उन शिकायतों को जिला अधिकारी तत्परता से निराकृत करते हैं। जिसकी रैंकिंग प्रति माह की 20 तारीख को प्रदेश स्तर से जारी होती है। 19 नवंबर को प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन में जिला आबकारी कार्यालय मुरैना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह मेहनत जिला आबकारी अधिकारी श्री जीतेन्द्र सिंह गुर्जर के अथक प्रयासों से सफलता प्राप्त की है।