कलेक्टर श्रीमती चौहान ने खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट व सरकारी खाद वितरण केन्द्रों पर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।
उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक सहकारी संस्था छीमक, चीनौर, बडेराबुजुर्ग, अजयगढ़ व पठा सहित अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसानों से आग्रह किया गया कि वे टोकन सिस्टम का पालन कर अपने हिस्से का खाद प्राप्त करें। प्रशासन व विभाग आप सबकी मदद के लिये तत्पर है।