Monday, December 23, 2024

बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम और पूर्व पार्षद के परिजनों के बीच विवाद और मारपीट, एक युवक घायल

ग्वालियर। ग्वालियर में बिजली कंपनी की टीम और भाजपा के पूर्व पार्षद के परिजनों में मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। बिजली चोरी की जांच करने पहुंची बिजली कंपनी की टीम और भाजपा के एक पूर्व पार्षद के परिजनों के बीच यह विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई। भाजपा नेता के एक बेटे को गम्भीर चोटें आईं है। इसके बाद मौके पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।

दरअसल बिजली कंपनी के विजिलेंस डीई के नेतृत्व में बिजली चोरी पकड़ने छापामार टीम माधौगंज थाना इलाके के सिंधी कॉलोनी पहुंची। वहां टीम ने भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सुधीर भदौरिया के घर में लगे मीटर की जांच शुरू की। इसके बाद उनके परिजन भी पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जो धक्का मुक्की और मारपीट में बदल गया। इसमें दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया जिसमें पूर्व पार्षद के बेटे आकाश भदौरिया एडवोकेट को सिर में गंभीर चोट आ गई।

इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को लेकर थाने पहुंच गई। गभीर रूप से घायल आकाश को उपचार और मेडिकल कराने अस्पताल भेजा है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता के समर्थक बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। पूर्व पार्षद के भाई ने बताया कि बिजली कंपनी के डीई ने उनके घर पहुंचकर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए बदतमीजी की। हम लोगों ने कहा भी कि आपको कोई शक है तो चेक कर लो लेकिन पहले वे लोग गाली गलौज करते रहे फिर मारपीट पर उतर आए। उनके हमले में उनका भतीजा आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं पुलिस का कहना है कि बिजली कंपनी के लोग रूटीन चेकिंग पर गए थे। जहां कॉलोनी में उनका विवाद हो गया। दोनों  पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाया। घायल को मेडिकल के लिए भेजा गया है और मामले की उचित विवेचना की जाएगी।

बिजली कम्पनी की टीम और भाजपा के पूर्व पार्षद के परिजनों में मारपीट

#बिजली_कंपनी_भाजपा #भाजपा_पार्षद_परिजन #मारपीट_बिजली_कर्मचारी #बिजली_टीम_हमला #भाजपा_नेता_परिवार #झड़प_बिजली_अधिकारी #भाजपा_पूर्व_पार्षद #बिजली_दल_नौकरी #भाजपा_कार्यकर्ता_झगड़ा #बिजली_कर्मचारी_पीड़ित #भाजपा_नेता_परिवार_बनाम_बिजली #बिजली_टीम_हिंसा #भाजपा_पूर्व_नेता_परिवार #बिजली_कर्मचारी_हमला #भाजपा_कार्यकर्ता_बनाम_बिजली

Aadhar Live important Link = 🔗

1.हमें whatsapp फॉलो करें ➡️whatsapp

2. हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ➡️ Website

3. हमारे फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें➡️Facebook

4. हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें ➡️ Instagram

5. हमें ट्विटर पर फॉलो करें ➡️ Twitter

6. हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें ➡️ Youtube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!