Saturday, January 4, 2025

आईपीएल में अपने इस खास दोस्त को बड़ी सौगात देंगे धोनी

sanjay bhardwaj

खेल। महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल 2024 में खेलने के लिए बल्ला उठा चुके हैं और उन्होंने जमकर अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बार वह अपने खेल से अपने सबसे खास दोस्त को एक खास सौगात देने जा रहे हैं। धोनी के ये दोस्त कोई और नहीं परमजीत सिंह हैं, जो रांची में अपनी स्पोर्ट्स के साजो-सामान की दुकान चलाते हैं। धोनी ने इस बार के जरिए अपने दोस्त को खास तोहफा देने की प्लानिंग की है।
दोस्त ने कभी पहला स्पॉन्सर दिलवाया था और अब धोनी इस दोस्त की स्पॉन्सरशिप वाला बल्ला लेकर मैदान पर उतरेंगे
अगर आपने धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी देखी हो तो आपको याद होगा धोनी एक मीडिया इंटरव्यू में इस शॉप को मालिक को फोन कर हैरान भी करते हैं. धोनी का यह सिख दोस्त तब रांची में एक छोटी सी स्पोर्ट्स शॉप रन करता था. इसी दोस्त ने धोनी को उनकी पहली स्पॉन्सरशिप दिलाई थी और अब धोनी उन्हें इसके बदले रिटर्न गिफ्ट देंगे। धोनी ने अपने इस दोस्त को ऐसा रिटर्न गिफ्ट देने का प्लान बनाया है, जो शायद परमजीत सिंह ने भी नहीं सोचा होगा. सोशल मीडिया पर इस गिफ्ट की झलक दिखनी शुरू हो गई है। धोनी इन दिनों आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस बार वह किसी चिर-परिचित ब्रांड के स्टीकर लगे बल्ले से नहीं खेल रहे हैं. उनके बैट पर प्राइम स्पोर्ट्स का बल्ला है, जो उनके दोस्त परमजीत सिंह की शॉप का नाम है।
इसका मतलब साफ है कि धोनी इस बार ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ के बल्ले से खेलते नजर आएंगे, जो उनके दोस्त की शॉप का खास प्रमोशन होगा। जाहिर है, जब धोनी जैसा महान खिलाड़ी प्राइम स्पोर्ट्स के बल्ले से खेलेगा तो उनके फैन्स निश्चित ही इससे प्रभावित होंगे और वह भी प्राइम स्पोर्ट्स से ही अपने स्पोर्ट्स आइटम खरीदने की प्लानिंग करेंगे, जिससे उनके दोस्त का मुनाफा बढ़ना तय है।
बता दें 42 साल के धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से भले संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह आज भी आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। धोनी ने पिछले साल इस टीम को उसका 5वां आईपीएल खिताब जितवाया था. तब अटकलें थीं कि धोनी फाइनल के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे लेकिन उन्होंने तभी ऐलान कर दिया था कि वह अपने फैन्स को रिटर्न गिफ्ट देने के मकसद से आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!