Friday, January 10, 2025

बिहार विधानसभा में विश्वासमत जीतने से पहले हुई बहस, सीएम बोले…

sanjay bhardwaj

बिहार। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत जीतने से पहले बहस के दौरान आरजेडी को निशाने पर लिया। विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले आरजेडी समेत विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 129 वोट डाले गए। बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है।

इनके समय हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था. 2005 से पहले ऐसे झगड़े होते थे. 15 साल तक कार्रवाई नहीं की. हम लोगों ने कार्रवाई की। सीएम ने कहा हमनें समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काफी काम किया है। उन्होने सबाल करने के अंदाज में कहा कि आज बिहार की सड़कों पर रात बारह बजे भी महिलाएं बेखौफ घूम सकती हैं. पहले क्या स्थिति थी, आपको पता है।

नीतीश कुमार बोले अब हम आ गए हैं, यहीं रहेंगे

सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा शिक्षा पर काफी काम हो रहा था. लेकिन दबाव देकर ये (शिक्षा मंत्रालय) ले लिए. जब हम काम कर रहे थे तो ये लोग मना किए। हमने विपक्षी एकता के लिए इतनी मेहनत की. हम कह रहे थे कि बाकी पार्टियों को साथ कीजिए लेकिन इनके पिता (तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव) भी उनके साथ थे। तब हमको पता चला तो हम पुरानी जगह पर आ गए हैं। अब हम आ गए हैं, यहीं रहेंगे।

हम इज्जत दे रहे थे. वे लोग कमा रहे थे नीतीश, अब सबकी जांच कराऐंगें

सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग उन्हें इज्जत दे रहे थे. लेकिन हमको पता चला कि लोग कमा रहे हैं। लेकिन अब कितना रुपये दिए किसे दिए किसने दिए, कहां से कितना पैसा आया, सबकी जांच कराएंगे। साथ ही सीएम ने कहाहम किसी का नुकसान नहीं करेंगे. सभी समुदाय के लोगों के लिए भी काम करेंगे। पूरे तौर पर सारा विकास का काम लोगों को हित में काम करते रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!