Sunday, January 12, 2025

दंगल’ एक्ट्रेस का 19 साल की उम्र में निधन, दवाओं के साइड इफेक्ट से भर गया था शरीर में पानी

sanjay bhardwaj

 

नई दिल्ली । फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुहानी ने ‘दंगल’ बबीता फोगाट के बचपन यानी छोटी बबीता का किरदार निभाया था। 17 फरवरी को उनका निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दवाओं के रिएक्शन के कारण उनके शरीर में पानी भर गया था, जिससे उनकी मौत हो गई। कुछ महीनों पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था। इलाज की दवाओं से उनके शरीर में साइड इफेक्ट हुए और धीरे-धीरे उनके शरीर में पानी भर गया। सुहानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।

सुहानी फरीदाबाद की रहने वाली थीं, उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा। सुहानी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एंटरटेनमेंट जगत के लोग भी इस खबर से सदमे में हैं।

सुहानी साल 2016 में आई आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ में बतौर जूनियर आर्टिस्ट नजर आई थीं। उन्हें छोटी बबीता के किरदार में दिखाया गया था और उनकी एक्टिंग और मासूमियत को खूब पसंद भी किया गया था। फिल्म के बाद उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी।

हालांकि इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। उस वक्त उनकी उम्र काफी कम थी और वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक्टिंग में वापसी करना चाहती थीं। पहले सुहानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीं। लेकिन साल 2021 के बाद से इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक भी पोस्ट नहीं डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!