Sunday, December 22, 2024

आकर्षण का केंद्र बनी तानसेन महोत्सव में लगी शिल्प कला प्रदर्शनी

ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा तानसेन महोत्सव इन दिनों पर्यटकों और कलाकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगाई गयी शिल्प और कला प्रदर्शनी में 12 प्रतिष्ठित शिल्पकार अपने उत्पादों का लाइव डेमो के माध्यम से पर्यटको को करीब से दिखा रहे हैं,  जिन्हे पर्यटक खरीद भी रहे हैं।  इसके साथ ही डेल्बेर्टो के सहयोग से शिल्पकारों को डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन बिक्री के आधुनिक उपकरणों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे वे अपनी कला को वैश्विक स्तर पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं। 19 दिसम्बर तक चलने वाले तानसेन समारोह के माध्यम से मध्यप्रदेश की पारंपरिक कला और शिल्पकला को एक नई पहचान मिल रही है और अधिक शिल्पकार अपनी कला को व्यापार के रूप में विकसित कर रहे है। शिल्पकारों में बत्तो भाई की पड़पौत्री – श्रीमती कामिनी, धनीराम – बेलमेटल, राहुल श्रीवास – वाद्ययंत्र, राजकुमार – टेराकोटा, शुभम – बुंदेली पेंटिंग, मुकेश कोली – चंदेरी जरी जरदोजी, श्रीमती ज़ीनत व श्री मति पायल – जरी जरदोजी, कु. रौनक वर्मा व कु. भावना राठौड़ – क्ले आर्ट, शगुफ्ता गौरी, नेहा सविता – वैशाली अग्रवाल – वुड क्राफ्ट, कृति सोनी – चितेरा आर्ट का प्रदर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!