ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम को सात नई रोड स्वीपिंग मशीनों की सौगात मिली है। शुक्रवार को महापौर, सभापति, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किए। 5 करोड़ 75 लाख से अधिक की लागत से यह मशीन वाहन खरीदे गए हैं। इनसे शहर को डस्ट फ्री और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी।
शहर को डस्ट फ्री और स्वच्छ बनाने नगर निगम ने 5 करोड़ 75 लाख से अधिक की राशि से 7 नई मशीनों को खरीदा है। बालभवन में आयोजित कार्यक्रम के जरिये मुख्य अतिथि ग्वालियर महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने सभापति मनोज तोमर, निगम आयुक्त हर्ष सिंह और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ मिलकर नई मशीनों से युक्त वाहनों का पूजन किया और उसके बाद हरी झंडी दिखाकर शहर की ओर रवाना किया।
आपको बता दे कि स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को अव्वल लाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग और स्मार्ट सिटी से मिली राशि के जरिए 7 मशीनों को खरीदा है। इन मशीनों में 6.2 क्यूबिक मीटर क्षमता की 04 रोड स्विपिग मशीन, 900 लीटर क्षमता की 01 रोड स्विपिंग मशीन और 2 गार्बेज सक्शन मशीन शामिल हैं। इन सभी मशीनों को महापौर शोभा सिकरवार, सभापति मनोज तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।