Friday, January 10, 2025

सड़क चौडीकरण में बाधक अतिक्रमण निगम ने हटाया

ग्वालियर।  वार्ड 5  शिवनगर कॉलोनी मोती झील स्थित सड़क पर दामोदर शर्मा द्वारा अतिक्रमण कर कॉलम निर्माण किया जा रहे थे । इसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम की भवन शाखा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटावाया।  भवन अधिकारी यशवंत मैकले ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशन में नगर निगम सीमा के अंतर्गत सड़क एवं सार्वजनिक मार्गाे पर अतिक्रमण करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज गुरुवार को वार्ड क्रमांक 5 स्थित मोती झील क्षेत्र में निर्मित शिवनगर कॉलोनी की सडक पर दामोदर शर्मा द्वारा कॉलम खडे कर अतिक्रमण किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर भवन अधिकारी यशवंत मेकले, मदाखलत अधिकारी केशव चौहान, क्षेत्राधिकार विशाल गर्ग ने जेसीबी के माध्यम से कॉलम को तोडा गया। 
 
यातायात में बाधक दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया
 नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज नया बाजार चौराहा से लोहिया बाजार तक दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान मेट, फाइबर शीट, पलंग, ग्रीन नेट, स्टैंड बोर्ड, लोहे की रेक जप्त कर डी बी सीटी स्थित मुख्यालय भेजा गया। निरीक्षक ग्रामीण विधानसभा श्री विशाल जाटव एवं दल (ग्रामीण,पूर्व) द्वारा कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!