Friday, January 17, 2025

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर पर नव आरक्षक की दीक्षांत परेड संपन्न

ग्वालियर/  टेकनपुर । सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में नव आरक्षक बैच संख्या 165 (जी गुल्म), 166 (ए गुल्म) एवं बैच संख्या 167 (सी गुल्म) के 510 प्रशिक्षणार्थिओं की दीक्षांत परेड आज शनिवार को एक समारोह के रूप में संपन्न हुई।परेड की सलामी दीक्षांत परेड निरीक्षण के उपरांत आईजी एसटीसी मनोज कुमार यादव ने ली।
ज्ञातव्य है कि 510 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में योग्य अनुदेशको द्वारा 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे आउटडोर विषय जैसे फिजीकल प्रशिक्षण एवं एडुरेंस , ड्रिल, हथियारों की सिखलाई, एवं खेल कूद तथा इन्डोर प्रशिक्षण जैसे भारतीय संविधान , शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियमों सीआरपीसी, आईपीसी मानवअधिकार , सूचना का अधिकार, समाज कल्याण कानून व्यवस्था व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार व कम्प्यूटर का अध्ययन कराया गया।

 

मुख्य अतिथि आईजी मनोज कुमार यादव ने सर्वोत्तम कैडेट चुने गये नव आरक्षकों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।इनमें आल राउण्ड प्रथम बेस्ट कैडेट सोमिक साहा, आल राउण्ड द्वितीय बेस्ट कैडेट पवन कुमार सिंह, बेस्ट कैडेट फायरिंग हबीब मोस्तफा, बेस्ट कैडेट इन एडुरेंस सुदीप्ति घोस, तथा बेस्अ कैडेट इन ड्रिल राजा महाता को सम्मानित किया। इस अवसर पर आईजी मनोज कुमार यादव ने सभी नव आरक्षकों को संबोधित किया। दीक्षांत परेड में अधिकारी एवं जवान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!