मुरैना : बड़े विभाग सीएम हेल्पलाइन में सुधार लायें। सभी तहसीलदार ई-केवाईसी अभियान के अंतर्गत शून्य टारगेट वाले पटवारियों पर कार्यवाही करें। जनकल्याण शिविरों के पहले ग्रामों का सर्वे करवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में टाइम लिमिट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, समस्त एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी सहित सभी संबंधित जिला अधिकारी, समस्त सीईओ जनपद एवं समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े विभाग अपनी सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में सुधार लाए। सभी डी ग्रेडिंग वाले विभागों की सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पचास दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर कार्य करें, अगले सप्ताह से उनकी भी मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके पश्चात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, सीमांकन एवं नक्शा बटांकन की समीक्षा करते हुये बताया कि नामान्तरण पेंडेसी शून्य हो चुकी है। सीमांकन एवं नक्शा बटांकन में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि नक्शा बटांकन के लक्ष्य को जल्द तय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नक्शा तरमीम के डाटा को फ्रीज करने के निर्देश एसडीएम एवं समस्त तहसीलदारों को दिये। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश देते हुये कहा कि आधार, खसरा, ई-केवायसी के प्रकरण लंबित न रहे, यदि जरूरत पड़े तो संबंधित पटवारियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारी ई-केवायसी के लिये कैम्प लगवाकर प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू-अभिलेख की समीक्षा करते हुये जौरा एवं मुरैना तहसील को आरओआर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार उन्होंने पीएम किसान एवं पीएम जन-मन की समीक्षा करते हुये 10 दिवस का डाटा फ्रीस करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने जनकल्याण पर्व से जुड़े शिविरों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शिविरों में आये आवेदन, स्वीकृत एवं पेंडिंग आवेदनों का डाटा तैयार करना सुनिश्चित करें। जनकल्याण पर्व के शिविरों से पहले ग्रामों का सर्वे सुनिश्चित करें एवं जिले स्तर से जारी प्रपत्र में उनकी जानकारी दर्ज करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने डीईओ ट्रायबल से छात्रवृत्ति एवं छात्रावास निरीक्षण की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा श्रम विभाग से अनुग्रह सहायता पोर्टल, संबल योजना के अंतर्गत लंबित पंजीयन की जानकारी ली एवं सीईओ जनपद को निर्देश दिये कि संबल योजना के तहत सभी लंबित पंजीयनों को पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि विभाग से जिले में यूरिया की स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं सभी एसडीएम को प्रायवेट गोदामों का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को सीडलिंग के बैच का सत्यापन करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, एनआरसी केन्द्र पूरी क्षमता के साथ चलें, आयुष्मान कार्ड की पेंडेसी को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्डो की पेंडेंसी की सीएचओ वार लिस्टिंग करके तुरंत उपलब्ध करायें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि मौसम की स्थिति को देखते हुये रैन बसेरों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। प्रमुख स्थानों पर आमजनों को कोई भी परेशानी न हो।
कलेक्टर ने पीएचई विभाग को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हेतमपुर में पानी की टंकी की वस्तुस्थिति का पता लगाने के निर्देश दिये एवं कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी खुले ट्यूबवेल, नलकूप एवं कुएँ न मिले, ऐसा प्रमाण पत्र मेरे समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उन्होंने एनएच 552, यूथ डब्लपमेन्ट सेन्टर, फूड सेफ्टी सेम्पल, ग्रीन फील्ड भू-अर्जन खातों की समीक्षा की। इसके पश्चात् उन्होंने टीएल पत्रकों की समीक्षा करते हुए अंतरविभागीय मुद्दों को सुना।