Thursday, January 16, 2025

पीएम इंटर्नशिप योजना से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ें – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गूगल मीट के जरिये संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश,इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी मिलेगा

ग्वालियर :ग्वालियर जिले के अधिक से अधिक युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना से जोड़ें।सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इसे गंभीरता से लें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गूगल मीट के जरिए दिए। उन्होंने विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर युवाओं को पीएम इंटर्नशिप के लिए पंजीकृत कराने के लिए कहा।

 

ज्ञात हो इस योजना के तहत शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर है। इसके लिये प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जिले के युवा अपना पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के युवाओं से इस सुअवसर का फायदा उठाने की अपील की है।

 

इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को 5 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एक मुश्त 6 हजार रूपए की राशि दी जायेगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे वे नियमित रोजगार हासिल करने की योग्यता प्राप्त कर सकें।

 

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप करने के लिये ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होगी। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या उससे अधिक शिक्षा प्राप्त ऐसे युवा इंटर्नशिप के लिये पात्र होंगे, जो पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!