ग्वालियर। भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
श्रृद्धांजली सभा मंे कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि भारत की आजादी के आंदोलन में अटल संकल्प के साथ ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए भारत को आजाद कराने में उनका योगदान अजर और अमर रहेगा। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, चतुर्भुज धनोलिया, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, जेएच जाफरी, सरमन सिंह राय, इंद्रजीत सिंह, अशोक प्रेमी, नीरज ंिसंह यादव, धर्मेन्द्र शर्मा धीरू, हितेन्द्र यादव, महादेव अपोरिया, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, संजीव दीक्षित, मुन्नालाल खरे, नरेन्द्र सिंह तोमर, हरिओम कुशवाहा एड, डॉ. आर.सी. राजपूत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। अंत में दिवंगत कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह माहौर एवं नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर के निधन पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दोनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की।