sanjay bhardwaj
मुंबई। कांग्रेस के स्टार पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया हैं। सू़त्रों मिल रही जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी बीजेपी या अजीत पवार की पार्टी का हाथ थाम सकते है। वह 48 सालों से कांग्रेस रहकर राजनीति कर रहे थे। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। बाबा सिद्दकी महाराष्ट्र की वांड्रे पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य थे. उन्हें कांग्रेस का स्टार भी कहा जाता रहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी के 48 साल कांग्रेस के साथ बिताएं हैं।
एक्स पर दी कांग्रेस छोडने के फैसले की घोषणा
एक्स पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए, बाबा सिद्दीकी ने लिखा, ‘मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
बाबा ने लिखा – ‘ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं’
बाबा सिद्दीकी ने आगे लिखा, ‘ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं।
कांग्रेस में पार्षद, विधायक से लेकर मंत्री तक रहे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे, और उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-08) के रूप में भी काम किया था और पहले नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम किया था. वह वर्तमान में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी हैं।