ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार दर्जनों वाहनों के काफिले एवं सैकडों कांग्रेस कार्यकताओं के साथ विधानसभा घेराव के लिये भोपाल रवाना हुये। कल दिनांक 16 दिसंबर को म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा घेराव किया जायेगा। इसी क्रम में आज विधायक डाॅ. सतीश के नेतृत्व में कटोराताल थीम रोड पर सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये। कांग्रेस पार्टी जिदांबाद के नारे और वाहनों पर कांग्रेस पार्टी का झण्डा लगाकर भोपाल की ओर रवाना हुये।