ग्वालियर। तेलांगना से अयोध्या जा रही बस को राॅन्ग साइड से आ रहे लोडिंग ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार तेलांगना के दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा आगरा-मुंबई फोरलेन पर मोहना में हुआ। घायलों को जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार तेलांगना से श्रद्धालुओं का समूह बस से दर्शन के लिए निकला था। बताया जाता है कि यह श्रद्धालु उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद अयोध्या के लिए रवाना हुए। शनिवार को सुबह करीब छह-साढ़े छह बजे बस मोहना बायपास के पास पहुंची ही थी तभी राॅग्ग साइड से आए लोडिंग ट्रक से बस टकरा गई।
हादसा होते ही बस में चीखपुकार मच गई। हादसा देखकर राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं एंबुलेंस भी वहां पहुंच गईं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस के केबिन में कई यात्री फंसे हुए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।