मुरैना : मुरैना 15 नवम्बर, 2024 /प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व महा अभियान 3.0 का आयोजन 15 नवम्बर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य करें।
यह बात कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कैलारस के जनपद भवन में और जौरा के नवोदय विद्यालय में संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर सबलगढ़ एसडीएम श्री वीरेंद्र कटारे और जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर सहित संबंधित तहसीलदार, पटवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि अभियान के तहत प्रत्येक गांव में सेड्यूल बनाकर बी-1 का वाचन अनिवार्य रूप से कराएं। बी-1 के वाचन के समय राजस्व निरीक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
अभियान के संबंध में सभी एसडीएम बैठक लेकर शासन के निर्देशों को पटवारियों को अवगत कराएं तथा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कार्य योजना तैयार करें। प्रति दिवस के परिणाम का भी प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। राजस्व महाअभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। प्रत्येक गांव में दीवार लेखन के माध्यम से शिविर की तिथियों की जानकारी दें। सभी जनप्रतिनिधियों को भी अभियान की पूरी जानकारी दें।