sanjay bhardwaj
ग्वालियर। सुबह-सुबह जागकर लोग नित्य क्रियाएँ भी पूरी नहीं कर पाए थे। इसी बीच शासकीय सेवकों ने बस्ती में दस्तक दी, तो सहरिया जनजाति के लोग आश्चर्य से भर गए कि आखिर आज ऐसी कौन सी बात है जो इतनी सुबह शासकीय मुलाजिम उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। यहाँ बात हो रही है जिले भर की सहरिया जनजाति बहुल बस्तियों में पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान) के तहत जिला प्रशासन की पहल पर मंगलवार को आयोजित हुए विशेष शिविरों की। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल के साथ अल सुबह इन शिविरों की वस्तुस्थिति जानने विभिन्न सहरिया बहुल बस्तियों में पहुँचे।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उदयपुरा की सहरिया दफाई पहुँचकर अनौपचारिक माहौल में लोगों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। कलेक्टर श्री सिंह ने जनमन अभियान के तहत हुए सर्वे के माध्यम से चिन्हित किए गए सहरिया हितग्राहियों की सूची पढ़कर सुनाई और उसका सत्यापन किया। इस सहरिया जनजाति बहुल बस्ती में कुल 69 परिवार निवासरत हैं। जिनकी सदस्य संख्या 280 है। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि कोई भी पात्र सहरिया परिवार सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। कुछ सहरिया महिलाओं द्वारा उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने में हो रही दिक्कत की ओर ध्यान आकर्षित करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने शिविर में मौजूद राजस्व अधिकारियों को पंचनामा बनाकर उचित मूल्य की दुकान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उदयपुर के सहरिया दफाई में हाल ही में दिवंगत हुई महिला स्व. माला आदिवासी के परिवार को राष्ट्रीय परिवार सहायता दिलाने के लिये कलेक्टर श्री सिंह ने उसके परिजनों की ओर से फॉर्म भरवाया। साथ ही शेष लोगों के जल्द से जल्द आधारकार्ड बनवाने के लिये डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को फोन लगाकर टीम भेजने के लिये कहा। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्ती का कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से छूटे नहीं। शतप्रतिशत सहरिया परिवारों के घरों में नि:शुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिलाएँ और शेष सहरिया लोगों के जाति प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी व आधारकार्ड बनवाएँ।
प्रमाण-पत्र मिलते ही हो गए विभिन्न योजनाओं के लिये पात्र
जिले के विभिन्न गाँवों और समीपवर्ती जिलों से आकर ग्वालियर शहर में हजीरा थाने के समीप बसे सहरिया परिवारों के बीच भी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मंगलवार को पहुँचे। जाति प्रमाण-पत्र न होने से सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित इन परिवारों की कठिनाई मौके पर ही दूर कराई। कलेक्टर सिंह ने शिविर में ही सहरिया जनजाति के लोगों के जाति प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से बनवाए और उन्हें सौंपे। जाति प्रमाण-पत्र पाकर सहरिया लोगों की खुशी देखते ही बनी। इस अवसर पर लगे शिविर के माध्यम से आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी व खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी बनवाई गईं। शिविर में अपर आयुक्त नगर निगम व एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
आत्मनिर्भरता की मिशाल बने हितग्राहियों से भी मिले
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल मंगलवार को मुरार जनपद पंचायत के ग्राम मुगलपुरा भी पहुँचे। उन्होंने इस गाँव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर सफल डेयरी व्यवसाय कर रहीं महिला हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही औषधीय पौधों का सफल उत्पादन कर रहे कृषक राहुल के खेत पर भी गए। कलेक्टर ने जिले के अन्य किसानों से भी इसे अपनाने का आह्वान किया।
बेहटा चौकी परिसर में रोपे पौधे
पीएम जनमन अभियान के शिविरों का जायजा लेने भ्रमण पर निकले कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने मंगलवार को पौधरोपण भी किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेहटा चौकी परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस अवसर पर कलेक्टर ने चौकी प्रभारी से कहा कि पौधों की सुरक्षा व रख-रखाव का पुख्ता इंतजाम करें, जिससे लगाए गए पौधे पेड़ बन सकें।