ग्वालियर : दीपावली पर्व के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय में लक्ष्मी पूजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर कहा कि लक्ष्मी पूजन का केवल आध्यात्मिक महत्व ही नहीं है, इस पूजन से समृद्धि, खुशहाली व सामाजिक सदभाव के लिए सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पूजा ग्वालियर जिले के निवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि व शांति लायेगी।
जिला कोषालय में आयोजित हुए लक्ष्मी पूजन में जिला कोषालय अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।