Tuesday, January 14, 2025

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया प्रकृति व वाइल्ड लाइफ पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष में बैजाताल स्थित रीजनल आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर में लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी

ग्वालियर : वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 19 अगस्त के उपलक्ष में यहाँ बैजाताल के समीप स्थित रीजनल आर्ट एण्ड क्राफ्ट डिजाइन सेंटर में शहर के शौकिया फोटोग्राफर ग्रुप “क्लिकर्स ऑफ ग्वालियर” ने दो दिवसीय आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को इस फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 

 

यह फोटो प्रदर्शनी शहर के नागरिकों को प्रकृति, वाइल्ड लाइफ और पक्षियों के संरक्षण व उनके प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से लगाई गई है। प्रदर्शनी में वाइल्ड लाइफ व प्रकृति पर केन्द्रित एक से बढ़कर एक आकर्षक फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए हैं। ये फोटोग्राफ शहर के प्रकृति प्रेमी एवं शौकिया फोटोग्राफर्स द्वारा क्लिक किए गए हैं।

प्रदर्शनी में हिमांशु शर्मा, डॉसुशील शर्मा, सुश्री अक्षरा गुप्ता, देवयानी हलवे, अपूर्वा जादौन व आशी गुप्ता तथा सर्वश्री संजय दत्त शर्मा,  राजेश्वर रायपुरिया, सुशील शर्मा, नवदीप चव्हाण, मनोहर गेरा, रितेश गर्ग, रविन्द्र बंसल, मकबूल शेख व राहुल गर्ग ने अपने –अपने फोटोग्राफ प्रदर्शित किए हैं।

 

हिमांशु शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!