Monday, December 23, 2024

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने डबरा मंडी के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

किसानों की सुविधा के लिए डबरा मंडी में टोकन व्यवस्था लागू होगी,मंडी प्रबंधन से कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे किसानों को अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े 

ग्वालियर : ग्वालियर-चंबल संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडियों में से एक डबरा मंडी में किसानों की सुविधा के लिये टोकन व्यवस्था लागू होगी, जिससे किसान सुविधाजनक तरीके से अपनी धान की उपज बेच सकेंगे। साथ ही किसानों का श्रम व समय बचेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश एसडीएम डबरा व कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को दिए हैं। उन्होंने कहा ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे किसानों को उपज बेचने के लिये अपनी बारी का कम से कम इंतजार करना पड़े। 

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी डबरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि डबरा मंडी में प्रतिदिन 1500 ट्रॉली उपज की खरीदी की व्यवस्था है। वर्तमान में यहाँ पर धान का सीजन होने की वजह से औसतन दो से ढ़ाई हजार धान की ट्रॉली प्रतिदिन पहुँच रही है। इससे किसानों को अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस समस्या को ध्यान में रखकर यहाँ पर टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।

 

धान खरीदी की व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मंडी के आढ़तियों व किसानों से चर्चा की। इसके बाद मंडी प्रबंधन को निर्देश दिए कि प्रात:काल मंडी के गेट पर ही किसानों को टोकन दे दिया जाए। जिस पर स्पष्ट लिखा हो कि उनकी ट्रॉली की खरीदी का कौन सा नम्बर है। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में खरीदी की क्षमता बढ़ाने के निर्देश भी इस मौके पर दिए। साथ ही कहा कि मंडी परिसर में किसानों के लिये पेयजल, छाया व अन्य बुनियादी सुविधायें पुख्ता रहें।

एक किसान द्वारा धान खरीदी के बाद तय रेट से कम भुगतान दिए जाने की ओर ध्यान आकर्षित किए जाने पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम डबरा को इस शिकायत की जांच कर दोषी खरीददार के खिलाफ कार्रवाई करने और किसान को उसकी उपज के पूरे दाम दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!