Thursday, April 3, 2025

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने देर रात किया शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा इकाई का भी किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव भी रहे मौजूद

ग्वालियर :  शहर में संचालित सभी रैन बसेरों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। हर जरूरतमंद को रैन बसेरों में आश्रय दिलाएँ। किसी भी व्यक्ति को खुले में रात गुजारने के लिए मजबूर न होना पड़े। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने दिए।उन्होंने शनिवार की देर रात बस स्टैंड और जिला चिकित्सालय मुरार स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव भी उनके साथ थे। उन्होंने इस दौरान जिला चिकित्सालय मुरार की आकस्मिक चिकित्सा इकाई का निरीक्षण भी किया।

 

शनिवार की रात शहर भ्रमण पर निकलीं कलेक्टर श्रीमती चौहान को बस स्टैंड रैन बसेरा में विभिन्न जिलों से काम से आए आम नागरिक एवं परीक्षा देने आए छात्र सोते हुए मिले। यहाँ पर मिले सभी लोगों ने रैन बसेरा की व्यवस्था पर संतोष जताया। इसी तरह जिला चिकित्सालय मुरार के रैन बसेरा में मरीजों के परिजन आश्रय लिए थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इन सभी से चर्चा की। मरीजों के परिजनों ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित इन रैन बसेरों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।

जिला चिकित्सालय की आकस्मिक चिकित्सा इकाई के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को सभी ड्यूटी डॉक्टर व पैरा मेडीकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि रात के समय अत्यंत जरूरतमंद मरीज सरकारी अस्पताल में आते हैं, इसलिए पूरी संवेदनशीलता के साथ उन्हें स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराएं। उन्होंने इस दौरान कहा कि रात्रिकालीन निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!