Monday, December 23, 2024

दिल्ली में ठंड बढ़ी, कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी

MP में शुरू हो गई कंपकंपाने वाली ठंड, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट; जानें कब दिखेगा कोल्ड वेव का प्रकोप?

दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

गौरतलब है कि गुरुवार का दिन इस साल दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। सुबह के वक्त हल्का कोहरा और ठंडी हवाएं महसूस की गईं जिससे लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आए। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग ने 14 दिसंबर से दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले हफ्तों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है, जबकि 15 दिसंबर को यह क्रमशः 6 डिग्री और 20 डिग्री रहने और 18 और 19 दिसंबर को भी तापमान लगभग इसी स्तर पर रहने की उम्मीद है।

वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में खास सुधार नहीं हुआ है। पश्चिमी दिल्ली में AQI 308, मुंडका में 301, द्वारका सेक्टर-8 में 313, और रोहिणी में 316 दर्ज किया गया। चांदनी चौक और लोधी रोड जैसे इलाकों में AQI 175 और 173 रहा जो खराब श्रेणी में आता है। ठंड और वायु प्रदूषण को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।

 

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां जानते हैं किन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप.

मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह-सुबह कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है.

MP के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने भोपाल समेत ज्यादातर हिस्सों में अगले 3 दिन का शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और  ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक,  भोपाल, राजगढ़, नरिसंहपुर, बैतूल, नीमच, कटनी, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.

MP में कंपकंपाने वाली ठंड की दस्तक

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायसेन 3.6 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर 4.1 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 4.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस,  उज्जैन 8.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम 8.5 डिग्री सेल्सियस, धार 8.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर 10.0 डिग्री सेल्सियस, बैतूल 8.8 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया कि ग्वालियर समेत बड़े शहरों दिसंबर माह के अंत से जनवरी में 20 से 22 दिनों तक कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!