Sunday, January 12, 2025

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर,भिण्ड 

अतिथि शिक्षकों के मानदेय संबंधित समस्याओं का कैम्प लगाकर निराकरण करें समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

भिण्ड : भिण्ड 11 नवम्बर 2024/ कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से एसडीएमगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। सभी विभाग 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने समग्र ईकेवाईसी की समीक्षा कर कहा कि संबंधित अधिकारी समग्र ईकेवाईसी पर विशेष ध्यान दें और काम में गति लाऐं। बैठक में उन्होंने पीएम जनमन योजना की समीक्षा कर जानकारी ली कि किसी का आयुष्मान कार्ड और खाद्यान्न पर्ची बनाए जाने हेतु शेष तो नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी में अपूर्ण और अप्रारंभ आवासों की जानकारी ली।
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित कर कहा कि अतिथि शिक्षकों के मानदेय संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सभी बीईओ को जिला मुख्यालय पर बुलाकर कैम्प आयोजित कर समस्याओं का निराकरण कराएं। कलेक्टर श्रीवास्तव ने शुद्ध पेयजल की समीक्षा, पीएम आवास शहरी/ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!