ग्वालियर। देखो, बच्चो अगर आपके आस पास कोई अंकल घूम रहे हैं, या आपके साथ बैठे हैं, आपके घर में सोफे पर बैठे हैं, रास्ते में मिलते हैं या फिर स्कूल में मिलें, अगर वे आपको खराब नीयत से छुएं तो आप अपने मम्मी-पापा, मैडम, अपनी दोस्त या फिर अपनी बुआ-दीदी या फिर पुलिस अंकल या आंटी से सीधे शिकायत करें। आप सभी अभी छोटे हो, लेकिन यह समझना जरूरी है कि कौन किस तरह से हमें छू रहा है। अगर कोई आपको अचानक बिना किसी बात के जोर से जकडऩे की कोशिश करे तो तुरंत मना करो, अगर कोई आपके गाल खींचे या हाथ फेरने की कोशिश करे तो भी विरोध करो। आपके मम्मी-पापा, टीचर, अंकल-आंटी, बुआ-फूफा, मामा-मामी, मौसी-मौसा सभी आपसे प्यार करते हैं। सभी बुरे नहीं होते, लेकिन कुछ लोग बुरे भी होते हैं, जो बुरे होते हैं, उनके छूने का तरीका भी बुरा होता है, हमें उनके छूने से बुरा लगता है। बस, फिर जब भी किसी के छूने से तुम्हें बुरा लगे तो उसे डांट दो और अपने बड़ों से उसके बारे में जरूर बताओ। यह समझाइश महिला बाल विकास की सीडीपीओ रेखा तिवारी और विश्वविद्यालय थाने की ऊर्जा डेस्क प्रभारी शिखा दंडोतिया ने बच्चों को दी।
दरअसल, विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में आधार फाउंडेशन द्वारा महिला सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 2 मार्च से 9 मार्च तक जारी रहने वाले इस विशेष सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को ओहदपुर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुड टच-बैड टच को लेकर बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं आधार फाउंडेशन की सचिव सोनम शर्मा ने बताया कि विशेष सप्ताह के दौरान लगातार आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छोटे बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं से सचेत करने के लिए छूने के तरीकों को लेकर विषय विशेषज्ञों ने मनोरंजक तरीके से बच्चों को समझाइश दी। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास की सीडीपीओ रेखा तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिखा दंडोतिया और विद्यालय की प्राचार्य शारदा भगत मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन रुबीना खान ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन शीरीन खान ने प्रकट किया। इससे पहले फाउंडेशन की सचिव ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गुलाब देकर किया।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने आधार फाउंडेशन को लेकर सभी को जानकारी दी। उन्होंने सभी को बताया कि आधार फाउंडेशन की स्थापना 2014 में की गई थी तब से लेकर अब तक ग्वालियर शहर में हमने समाज सेवा के कई कार्य किए हैं और सभी के सहयोग से भविष्य में भी करते रहेंगे। प्रदूषण के कुप्रभाव से ग्वालियर के बिगड़ते प्रदूषण की चिंता हो या भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने की बात, महिला सुरक्षा हो या बच्चों का सर्वांगीण विकास की बात हो आधार फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है। दिलीप शर्मा ने कहा कि समाज सेवा के पथ पर हमारी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी।