मुरैना : मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद अम्बाह श्री शारिब कौशर ने अस्पताल परिसर में स्थित नगर पालिका अम्बाह का रेन बसेरा स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10 पलंग पुरुष के लिए एवं 7 पलंग महिलाओं के लिए डले हुए हैं। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर अमन वाल्मीक को साफ-सफाई प्रतिदिन करने के निर्देश दिए। पलंग के चादर, तकिया समय पर धुलाई करने के निर्देश दिये। जिससे सर्दियों में बेसहारा लोग बाहर रहने को मजबूर न रहें और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर निकाय उपयंत्री के.के. दीक्षित, जावेद खान, रवि शर्मा, रोहित सिंह, विधाराम उपस्थित थे।